Friday 8 March 2013

'Black'


(This poem is about how, in-spite of its qualities, the colour black is associated with evil.)


Black


I am..
Possessed with purity,
obsessed with clarity,
blessed with elegance,
and a blind man's essence.

Though..
I am not very bright,
but I'm the colour of night-
the time of peace
when world's wanderings cease.

But..
You humans are partial-
in painting hell-
with ink from my well,
revolt someday I shall.

Black am I,
brilliant am I,
but Ill-famed am I.


-Amul Garg

Thursday 7 March 2013

नई कविता : 'एकांत'

कभी मांगने पर भी न मिलता
कभी बन जाता एक जाल,
है बड़ा कठोर-सा यह
एकांत का मायाजाल|

पता नहीं...
क्योँ कभी भीड़ मेँ भी
अपने आप को अकेला हैँ पाते,
और कैसे कभी अकेले
दिन के कईँ घंटे बीत जाते|

मुझे...
कभी-कभी एकांत सुहाता है
जब कविता लिखने का समय आता है,
पर जब हो जाती है कविता पूरी
यही अकेलापन काटने को आता है|

अब समझने  लगा  हूँ...
एकांत मेँ ही  स्वयं से मुलाकात होती है
यह मुलाकात ही नई दिशा की सौगात लाती है,
एकांत यह कभी है ज़रुरी
एकांत यह कभी है मजबूरी|
 

-अमूल गर्ग